जनता कर्फ्यू का व्यापक असर जागरूकता का दिया परिचय
शाम 5:00 बजे गली, छतों, पर घंटी, थाली, ताली ,शंख ,बज उठे
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश में कोरोना को लेकर 1 दिन के जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था। जिसका व्यापक असर रहा। पूरे क्षेत्र की जनता ने दिया जागरूकता का परिचय। औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों मैं रविवार को अवकाश घोषित किया। वाहन भी नहीं चले ।नगरवासियों, व्यापारी बंधु ,सभी ने समर्थन किया है ।बच्चे से लेकर युवा बुजुर्गों ने खुद को परिवार सहित घरों में कैद रखा।
पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्वेच्छा से लोग अपने घरों में कैद रहे। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गली मोहल्ले भी वीरान नजर आए । कोरोना को लेकर क्षेत्र की जनता की जागरूकता देखने को मिली। पीथमपुर शनिवार का सबसे बड़ा सप्ताहिक हाट बाजार भी पूर्णतया वीरान रहा। नगर पालिका की गाड़ी भी अलाउंस करती दिखी। कल दिनभर लोग घरों में कैद रहे। शाम 5:00 बजे लोग सड़कों पर इकट्ठे नहीं हुए। बल्कि अपनी छतों पर चढ़ गए कोई गली में खड़े हो गए और करोना मैं सहयोग करने वाले कर्मचारियों के स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कोई ताली बजा रहा था, कोई थाली बजा रहा था , कोई घंटी बजा रहा था कोई शंख बजा रहा था। सभी ने कारोना में सहयोग करने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद किया। ऐसी जागरूकता पहली बार देखने को मिली।
Tags
dhar-nimad