वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक में स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाए जाने का लिया निर्णय
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा पर वैश्य समाज का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर वैश्य महासम्मेलन की जिला ईकाई की एक बैठक का आयोजन बुधवार को ग्राम लक्षमणी में किया गया। बैठक में जिलेभर से समाज के विभिन्न घटकों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री ओच्छबलाल सोमानी ने कहा कि संगठन की सक्रियता बनाए रखने के लिए हम सबको मिल जूलकर कार्य करना होगा तभी संगठन अपने मुल उददेश्य को प्राप्त कर सकेगा। आने वाले समय में युवाओं की भागेदारी संगठन में बढ़े इसके लिए युवा वर्ग को भी संगठन में जोड़ते हुए उचित स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अपै्रल को वैश्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जिलेभर से संगठन के सक्रिय सदस्यों के अलावा समाज के सभी अंग के लोग भी शामिल हो ऐसा अपेक्षा करता हूं।
*व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा*
जिले मे वैश्य समाज का स्थापना हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इस संबंध में जैन तीर्थ स्थल लक्षमणी मे वैश्य समाज की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन समाज के विभिन्न घटकों के साथ रखी गई। जिसमे वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री ओछबलाल सोमान, जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न स्थानों से आए घटक इकाइयों से आए सदस्यो से व्यापक स्तर मनाए जाने वाले स्थापना दिवस की रूपरेखा पर प्रकाश डाला व उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए। इस दौरान अनेक सुझावों पर विचार करने के पश्चात अप्रैल माह में जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम करने का तय किया गया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता सहित जिले के अंचलो से संगठन के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। अंत में सभी के लिए सहभोज का आयोजन भी किया गया। उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी आशीष अगाल ने दी।
Tags
jhabua