नगर परिषद आरक्षण की सूची जारी, सब कुछ रहा तो जुलाई माह में हो सकते हैं नप चुनाव | Nagar parishad arakshan ki suchi jari

नगर परिषद आरक्षण की सूची जारी, सब कुछ रहा तो जुलाई माह में हो सकते हैं नप चुनाव

नगर परिषद आरक्षण की सूची जारी, सब कुछ रहा तो जुलाई माह में हो सकते हैं नप चुनाव

झाबुआ  (अली असगर बोहरा) - मेघनगर नगर परिषद मेघनगर के वार्डों के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जहां एक और कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं मेघनगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है। कोई फेसबुक पर तो कोई व्हाट्सएप पर वार्डों की दावेदारी अभी से पेश करने लगा है। 12 मार्च को झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में वार्ड आरक्षण की सूची जारी की गई। मेघनगर नगर परिषद 2016 में पंचायत से परिषद घोषित की गई थी। वार्ड सीमांकन की स्पष्ट स्थिति को 15 भागों में विभाजित किया गया जिसमें आरक्षण वार्ड क्रमांक 1 चंद्रशेखर आजाद वार्ड अजजा महिला, वार्ड क्रमांक 2 सुभाष चंद्र बोस वार्ड अजजा अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 4 जवाहरलाल नेहरू अजजा महिला, वार्ड क्रमांक 5 महात्मा गांधी वार्ड पिछड़ा वर्ग अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 6 डॉक्टर अशफाक उल्लाह वार्ड सामान्य अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 7 मौलाना आजाद वार्ड पिछड़ा वर्ग अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 8 भगत सिंह वार्ड अनुसूचित जाति अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 10 तात्या टोपे वार्ड सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 11 सरदार पटेल वार्ड सामान्य अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 12 राजीव गांधी वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 13 विनोबा भावे वार्ड अजजा महिला, वार्ड क्रमांक 14 महाराणा प्रताप वार्ड अजजा अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 15  डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड अनारक्षित वार्ड आरक्षण के बाद अब मुख्य दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों में चुनाव लडऩे के लिए कमर कस ली गई है यदि सब कुछ ठीक रहा तो जून माह के बाद मेघनगर नगर परिषद चुनाव होना है।

नगर परिषद आरक्षण की सूची जारी, सब कुछ रहा तो जुलाई माह में हो सकते हैं नप चुनाव

Post a Comment

Previous Post Next Post