आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर विद्यालय और आकर्षक टीएलएम विकसित करने हेतु निर्देश दिए। उक्त संबंध में डीपीसी, समस्त बीईओ, बीआरसी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण हेतु जिले में आगामी ग्रीष्मकाल में बेसिक वातावरण निर्माण हेतु विशेष प्रयास के निर्देश दिए। श्रीमती गुप्ता ने जिले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिले में विधवा, वद्धि, दिव्यांग सहित अन्य पेंशन योजनाओं को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। श्रीमती गुप्ता ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि विभाग प्रमुख प्रति माह कार्यालयों में टैबल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। ताकि किसी आवेदक का आवेदन लंबित ना रहे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सुलभता से प्राप्त हो सके। श्रीमती गुप्ता ने निर्देष दिए कि जिले में समस्त दिव्यांगजनों हेतु यूडीआईडी कार्ड निर्माण की प्रगति शत प्रतिषत सुनिष्चित की जाए। इसके लिए विषेष प्रयास किये जाकर प्रगति समय सीमा में सुनिष्चित की जाए। इस अवसर पर पेंषन भुगतान की प्रगति की समीक्षा की।
*स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश*
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में निरोगी काया अभियान के कार्य की समीक्षा करते हुए स्क्रीनिंग कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए। जिले में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। क्लब फूट की प्रगति शत प्रतिषत किये जाने संबंधित आवष्यक निर्देष दिए। साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से 4डी चिन्हांकित बच्चों के लिए विषेष प्रयास किये जाने संबंधित निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एंव विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। स्वीकृत प्रकरणों का समय सीमा में वितरण किया जाने एवं प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देष दिए। श्रीमती गुप्ता ने आईएमआई की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती गुप्ता ने राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को समय सीमा में राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए क्रेडिट कार्ड स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने आईसीडीएस विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। कुपोषण मुक्ति, एनआरसी में बच्चों की भर्ती की स्थिति, लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने आवष्यक निर्देष दिए।
Tags
jhabua