वाडी परिसर में बहुचरा माता भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न | Vadi parisar main bahuchra mata bhavan ka lokarpan karyakram sampann

वाडी परिसर में बहुचरा माता भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न 

वाडी परिसर में बहुचरा माता भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

बुरहानपुर (अमर दीवाने) - श्रीसकलपंच गुजराती मोढ वणिक समाज ट्रस्ट बुरहानपुर द्वारा वाडी परिसर में बहुचरा माता भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस नए 4 मंजीला भवन में 11 सर्वसुविधा युक्त कमरे लिफ्ट सुविधा एवं विवाह समारोह हेतु एक स्थाई स्टेज की सुविधा दी गई हैं, यह भवन लाखों की लागत से निर्मीत किया गया है, श्री बहुचरा माता भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में समाज के पूर्व अध्यक्षों जिसमें सोमेष्वर मर्चेंट, रामचंद्र केषरी ‘‘प्रथम हिंद केषर’’, सुभाषचंद्र चौधरी, सुरेश कुमार चौधरी की उपस्थिती में साथ ही विशेष अतिथी के रूप में गोकुलचंद्रमाजी मंदिर के प्रमुख हरीकृष्ण मुखियाजी एवं स्वामिनारायण मंदिर के पार्षद दिनेष भगत की उपस्थिती में सैकडों समाजजनों के सामने समाज अध्यक्ष कमलेष शाह ने शीलालेख का अनावरण कर फिता काटकर भवन का लोकार्पण किया।

वाडी परिसर में बहुचरा माता भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

वहीं समाज के सचिव गोपाल देवकर ने अपने उदभोदन में कहा कि चार वर्षो के विकास कार्यो को गीनाया जिसमें मुख्यरूप से वाडी परिसर में विकास कार्यो को गती देना, दुकानदारों और भवन से आने वाली आय को तीगुना करना तथा सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए डाॅक्टर्स-डे, सीए- डे, टीचर्स-डे एवं विद्यार्थीयों के लिए टेलेंट हंट एवं मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह तथा युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराना भव्य गरबा रास करना, तथा धार्मिक आयोजनों में 21 दिवसीय बहुचरा माता मंदिर में नवरात्र उत्सव और महाप्रसादी का आयोजन करना, साथ ही समाज के लोगों को जागरूक बताकर कहा कि हमारे कार्यकाल की ही उपलब्धी हैं कि समाज के युवा देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी नाम रोशन कर रहे हैं वहीं अध्यक्ष कमलेष शाह ने समाज के उन सभी लोगों का हदय से आभार माना जिन्होने सेवा का मौका दिया, साथ ही समाज के पूर्व अध्यक्ष सोमेष्वर मर्चेंट ने अपने आशीर्वचनो में अध्यक्ष कमलेष शाह और कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि जो इस कार्यकाल में विकास कार्य हुए हैं वह सराहनीय हैं, वहीं समाज के सहसचिव घनष्याम शाह ने आभार माना कार्यक्रम का संचालन ऋषिराज गुजराती ने किया इस मौके पर मंच पर विनय पुनीवाला,  रूपेष दलाल, कांतीलाल चौधरी, ललीत शाह, पंकज शाह, मनोज सुगंधी, विजय मेहता, राजेष कोरावाला सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post