रंग गुलाल अबीर व फूलों की वर्षा कर पुलिस ने खेली होली
मेघनगर (जियाउल हक़ क़ादरी) - पुलिस विभाग ने टीआई कौशल्या चौहान के नेतृत्व मैं होली मिलन समारोह अपने स्टाफ के साथ थाना परिसर मेघनगर में बनाया होली मिलन समारोह में एस, डी, ओ,पी, मनोहर सिंह गवली भी पहुंचे मेघनगर थाना स्टाफ के टु स्टार झाला, श्री पटेल, महिला ट्रैफिक प्रभारी, आदी थाना स्टाफ के होली की उमंग पर जमकर थिरके।
हमेशा खाकी में कर्तव्य निष्ठ रहने वाली पुलिस ने तनाव से परे हट कर उल्लास के पल कुछ देर सही पर अपने जवानों के साथ व्यतीत किए सभी ने खूब मस्ती से रंग गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाया बगैर पानी के सूखे रंगों से होली खेल पर्यावरण संरक्षण व पानी बचाओ का संदेश भी दिया ।
Tags
jhabua