धुलेटी के अवसर पर नगर में निकाली गैर
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जी जैन एवं मित्र मंडल द्वारा होली के शुभ अवसर पर हंसते गाते मुस्कुराते हुए परंपरा तरीके से होली की गेर निकाली जिसकी शुरुआत साईं चौराहे से की गई जिसमें सभी समाज के लोग उपस्थित थे सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा सभी ग्राम वासियों को गुलाल का तिलक लगाकर गले लगा कर सब को होली की शुभकामनाएं दी होली की गैर साईं चौराहे से दशहरा मैदान भंडारी चौराहा आजाद चौक बस स्टैंड एवं वापस से साईं चौराहा जाकर समाप्त हुई होली गेर में पप्पू भैया मित्र मंडल के सभी सदस्य हरिराम गिर धानी आनंदी पडियार विकास बाफना सुभाष भाई जी दिनेश बैरागी लाला भटेवरा आदि उपस्थित थे होली के शुभ अवसर पर समाज से सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा सभी ग्राम वासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी गई होली गेर में समाज सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा सूखे रंग से साधारण रंग से होली खेली गई पिछले कई सालों से होली की गैर नहीं निकल पा रही थी जिसकी शुरुआत पिछले वर्ष से समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा जोरदार तरीके से की गई उसी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बहुत जोरदार होली की गैर सड़कों पर मस्ती करती हुनिकली समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा गैर में उपस्थित सभी लोगों को बहुत शांति से एवं शालीनता से होली पर्व को को बनाने का आह्वान किया गया गेर में अधिकांश युवा जन होली का आनंद लेते हुए चल रहे थे।
Tags
jhabua