उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ-साथ खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा - प्रभारी मंत्री श्री वर्मा | Ujjain ko dharmik nagri ke sath sath khel nagri ke roop main bji viksit kiya jaega

उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ-साथ खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा - प्रभारी मंत्री श्री वर्मा

प्रभारी मंत्री ने वार्ड-51 में 3 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया

उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ-साथ खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा - प्रभारी मंत्री श्री वर्मा

उज्जैन (रोशन पंकज) - प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान शहर के वार्ड-51 में तीन करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री वर्मा द्वारा वार्ड-51 में 60 लाख रुपये की लागत से बिरला अस्पताल से देवास रोड तक बनाये गये डिवाइडर का लोकार्पण तथा 20 लाख रुपये की लागत से महाश्वेता नगर में उद्यान विकास, 1.16 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड व पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, 31 लाख रुपये की लागत से महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र सी-6 पंक्ति के सामने रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, 40 लाख रुपये की लागत से मनोविकास केन्द्र के पास उद्यान विकास कार्य, 50 लाख रुपये की लागत से सी21 मॉल के सामने क्रॉस पुलिया और नाला निर्माण कार्य और 42 लाख रुपये की लागत से भरतपुरी चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, तराना विधायक श्री महेश परमार, बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया, स्थानीय पार्षद श्री बीनू कुशवाह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री अजीतसिंह, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सर्वश्री महेश सोनी, कमल पटेल, सत्यनारायण चौहान, चेतन यादव, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, मांगीलाल कड़े, बटुकशंकर जोशी, अफसर पटेल, मनोज राजवानी, जयसिंह दरबार, सुरेश चौधरी, कुलभूषण जुनेजा, हेमन्त विजयवर्गीय, अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ-साथ खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा - प्रभारी मंत्री श्री वर्मा

स्थानीय पार्षद श्री बीनू कुशवाह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बताई गई। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन शहर का निरन्तर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। हम सबका यही प्रयास है कि उज्जैन नगरी की पहचान धार्मिक नगरी के साथ-साथ बतौर खेल नगरी के रूप में भी विकसित की जाये। उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम और क्षीर सागर स्टेडियम का भी विकास किया जायेगा। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से नानाखेड़ा स्टेडियम को  अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित किये जाने का प्रयास किया जायेगा। मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में आधी आबादी महिलाओं की है। महिलाओं के विकास और प्रगति के लिये मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने समस्त नागरिकों को आगामी होली और रंग पंचमी पर्व की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने जनता से अपील की कि होलिका दहन पर अपने अन्दर की समस्त बुराईयों का भी दहन करें और अगले दिन सभी लोग अपने आसपास के वातावरण में खुशियों के रंग फैलायें।

उज्जैन को धार्मिक नगरी के साथ-साथ खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा - प्रभारी मंत्री श्री वर्मा

विधायक श्री महेश परमार ने इस अवसर पर कहा कि वार्ड-51 में तीन करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। यह हम सबके लिये बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को मेरा नमन है। विधायक ने समस्त महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। हम सब आगे भी मिलकर उज्जैन शहर का विकास करते रहेंगे। विधायक ने अपील की कि सभी लोग सद्भाव और भाईचारे के साथ रहें तथा शहर और देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

विधायक डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि इतने सारे निर्माण कार्यों के रूप में जो सौगात उज्जैन की जनता को मिली है, उसके लिये वे प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। आने वाले दिनों में गुड़ी पड़वा का त्यौहार भी अत्यन्त धूमधाम के साथ शहर में मनाया जायेगा।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उज्जैन शहर का निरन्तर विकास हुआ है। जो लोग बहुत समय पहले उज्जैन आये थे, वे उस समय के उज्जैन और आज के के उज्जैन को देखकर हर्ष से आश्चर्यचकित हो जाते हैं। नानाखेड़ा स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने में हर संभव सहयोग प्रदाय किया जायेगा।

महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि शहर की जनता को जो सौगात मिल रही है, उस पर निरन्तर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्यों की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। शहर की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। महापौर ने समस्त रहवासियों को नई सौगात के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास में जनता का भी विशेष योगदान रहता है। उज्जैन शहर का विकास हम सबकी प्राथमिकता है। उज्जैन के रहवासियों ने एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए शहर का नाम अन्य शहरों और प्रदेशों में रोशन किया है। जब दूसरे शहरों के लोग उज्जैन आते हैं तो यहां के लोगों की तारीफ करते नहीं थकते। शहर में विकास निरन्तर किया जायेगा।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पार्षद श्री बीनू कुशवाह द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post