हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के नजदीकी थाना समनापुर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आज सोमवार सुबह 7 बजे भर्ती कराया गया था
मृतक की पहचान राकेश उपाध्याय (40) के रूप में की गई। उसे समनापुर अस्पताल में इलाज के लिए सुबह 7 बजे भर्ती कराया था। इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस लोगों को समझा कर मामले को शांत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे की शादी का निमंत्रण देने आया था मृतक
मृतक अपने इकलौते बेटे की शादी का निमंत्रण देने आया था, सुबह टहलते समय हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
मृतका राकेश उपाध्याय निवासी फरहदा जिला मुंगेली अपने इकलौते बेटे की शादी का निमंत्रण देने अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत चौरा गांव निवासी संतोष तिवारी के यहां आया था ।
Tags
dhar-nimad

