थांदला में कर्फ्यू जनता रही घरों के अंदर प्रशासन व समाजसेवियों ने किये सेवा कार्य | Thandla maim curfew janta rhi gharo ke andar prashasan va samajswviyo ne kiye seva

थांदला में कर्फ्यू जनता रही घरों के अंदर प्रशासन व समाजसेवियों ने किये सेवा कार्य

थांदला में कर्फ्यू जनता रही घरों के अंदर प्रशासन व समाजसेवियों ने किये सेवा कार्य

थांदला (कादर शेख) - कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पूरे देश के साथ थांदला की जनता भी सहयोग दे रही है। आम हो या खास सभी प्रशासनिक निर्देशों का पालन कर रहे है। साप्ताहिक हाट की वजह से अन्यजन नगर में प्रवेश ना कर सके इसका खास ध्यान रखा जा गया व नगर के सभी नाकों पर पुलिस जवान तैनात रहे व सख्ती के साथ खातिरदारी करते हुए उन्हें घर के अंदर ही बैठने के निर्देश दे रहे है। जिला कलेक्टर व एसपी ने भी थांदला नगर का दौरा किया व स्थिति का जायजा लिया। वही एसडीएम, एसडीओपी साथ मिलकर हर समय पूरे नगर का जायजा लेते हुए जनता को घरों से ना निकलने की अपील करते रहे। नगर परिषद सीएमओ अशोक चौहान अपने सफाई कर्मचारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्थाओं के साथ दवाई छिड़काव करवाते रहे। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल सहित वार्ड पार्षदों ने भी अपने अपने वार्ड पर खासा ध्यान देते हुए नगर की जनता की हर प्रकार से मदद करने को तत्पर दिखाई दिये। लॉक डाउन कर्फ्यू के कारण चारों तरफ सन्नाटा रहा।

थांदला में कर्फ्यू जनता रही घरों के अंदर प्रशासन व समाजसेवियों ने किये सेवा कार्य

समाजसेवियों के सराहनीय कार्य

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्य भी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रविन्द्र मिश्रा के निर्देशों का पालन कर एकाकी रूप में सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए सेवा कार्य कर रही है। आयोग के प्रदेशाध्यक्ष  पवन नाहर ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मीना भायल के निर्देशानुसार शासकीय आयुष औषधालय थांदला आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काडे को डॉ. बाबूसिंह राठौड़, डॉ. अर्चनासिंह परस्ते, डॉ. राकेश अवासिया द्वारा बनाया गया जिसे आयोग के पवन नाहर, नीरज सौलंकी, पत्रकार अविनाश गिरी, सुधीर शर्मा, राजेश डामोर, भूपेंद्र छाजेड़, शुभम छाजेड़ व आयुष कर्मचारी रमेश चौहान, गोविंद गेहलोद, गोविंद मकवाना आदि के सहयोग से नगर में बंटवाया गया। सभी सदस्यों द्वारा होम्योपैथी रोगप्रतिरोधक दवाइयों का वितरण भी किया गया। उक्त काढ़ा व दवाई का सेवन नगर परिषद अध्यक्ष, व्यापारी संघ अध्यक्ष, एसडीएम, एसडीओपी, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन के कर्मचारियों व शासकीय अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने भी पिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के कार्य विशेष सराहनीय रहे। नगर बन्द के दौरान अनेक गरीब व भूखें व्यक्तियों की सेवा करते हुए सैकड़ों भोजन के पैकेट तैयार कर नगर में कई स्थानों पर वितरित किये गए उनके द्वारा यह कार्य निरन्तर सुबह शाम किया जा रहा है, जो बन्द के दौरान निरन्तर जारी रहेगा। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता पूनमचंद के पुत्र अनिमेष मिस्त्री ने, युवा यूथ के सदस्यों ने व पार्षद आनन्द चौहान ने क्रमशः पाँच पाँच हजार मास्क बुलवाकर व बनाकर ग्रामीणों व नगर की जनता में वितरित किये। इधर पत्रकार संघ सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने सभी जनता से अपील कर कहा है कि हम आपके लिये बाहर है तो कृपया आप भी हमारें लिये घर पर ही रहिये व शासन प्रशासन के हर निर्देशों का पालन कीजिये। उन्होंने कहा कि यदि हम सख्ती से आज सोशल डिस्टेंश (सामाजिक दूरियां) बनाते हुए अपने घरों में रहेंगे तो कोरोना वायरस से प्रभाव से बच सकते है अन्यथा हम अपने साथ अपनों की जिंदगी को खतरें में डाल रहे है।

थांदला में कर्फ्यू जनता रही घरों के अंदर प्रशासन व समाजसेवियों ने किये सेवा कार्य

Post a Comment

Previous Post Next Post