सेंधवा पुलिस की अनोखी पहल, साथ ही दी समझाइश
सेंधवा (रवि ठाकुर) - पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली जिसमे पुलिस के द्वारा कई बार चेतावनी या समझाइश देने के बाद भी अपने घरों से बाहर निकल कर घूम रहे नागरिको को हाथ मे पोस्टर दे उनके फ़ोटो खिंच लिए वह उन्हें वायरल किया जिससे यह शर्म की वजह से घर से न निकले जो पोस्टर पुलिस के द्वारा पकड़ा कर फ़ोटो खिंचा जा रहा है उसमें लिखा है कि में अपने परिवार वह समाज का दुष्मन हु में अपने घर पर नही रहुगा
Tags
badwani