जनता कर्फ्यू में कोरोना से डरे नहीं लड़े | Janta curfew main corona se dare nhi lade

जनता कर्फ्यू में कोरोना से डरे नहीं लड़े

जनता कर्फ्यू में कोरोना से डरे नहीं लड़े

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में इन दिनों में एक ऐसा डर बना हुआ है पूरे देश में लोगों को समझ में नहीं आ रहा करे तो क्या करें क्योंकि कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है आती तो है पर साथ में लेकर जाती है हर आदमी को डर बना हुआ है अपनों से अपने दूर हो गए 1 मीटर दूरी पर रह रहे हैं ऐसा क्यों सब का समय आता है एक छोटी सी बीमारी ने पूरे देश को डरा दिया है क्या हो रहा है जिसकी मर्जी जिसकी सोच हर कोई सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि कोरोना वायरस से ऐसा करो कुछ नहीं होगा वैसा करो कुछ नहीं हुआ सब अपनी अपनी राय सोशल मीडिया पर देश जबकि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने पूरे भारत के अंदर लॉक  डाउन कर रखा है मतलब जनता कर्फ्यू की अपील की गई है प्रशासन उसे अच्छी तरह से लागू कर रहा है उसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं घर से बाहर निकल रहे हैं भगवान ना चाहे कि मुसीबत ना आए नहीं तो संभलना मुश्किल हो जाएगा इसी तरह से गंधवानी नगर पूर्ण रूप से बंद रहा और नगर के लोगों ने कहा कि हम पूरी तरह से 3 दिन हमारी दुकान है बंद रखेंगे गंधवानी पुलिस और तहसीलदर  सुनील करवरे गंधवानी थाना प्रभारी बैग दोनों अधिकारियों ने गंधवानी नगर की कर्मचारियों से पल पल की खबर ले रहे थे

जनता कर्फ्यू में कोरोना से डरे नहीं लड़े

Post a Comment

Previous Post Next Post