स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक शासकीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच | Swasthy shivir main ek sekda se adhik shaskiy karmachariyo ke swasthya

स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक शासकीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

कलेक्ट्रेट में वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक शासकीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - शासकीय अमला स्वस्थ्य रहकर बिना किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के शासकीय कामकाज पूर्ण कर सके इसके लिए कलेक्टर दीपक आर्य व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका के मार्ग दर्शन में शनिवार को कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र द्वारा एक दिवसीस नि:शुल्क स्वासथ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वासथ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक शासकीय कर्मचारियों की कम्प्युटराईज एमआरए साफ्टवेयर मशीन द्वारा संपूर्ण शरीर की जांच भी की गई

स्वास्थ्य शिविर में तहसीलदार रामबाबू देवागंन, जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश बिसेन, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत ने भी स्वास्थ्य की जांच करवाई। इन बीमारियों से ग्रसित मिले शासकीय कर्मी वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र के संचालक गोरेश्वर नगपुरे ने बताया कि स्वास्‍थ्य शिविर के दौरान कम्प्युटराईज एमआरए साफ्टवेयर मशीन द्वारा संपूर्ण शरीर की जांच में शासकीय कर्मी हार्ट की बीमारी, गैस की बीमारी, पेट से संबंधित बीमारी, हड्डी के दर्द, कमर दर्द, लीवर से संबंधित

स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक शासकीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

बीमारी, किडनी से संबंधित बीमारी व ब्रेन से संबंधित बीमारी से पीडि़त मिले है। जिनकी नि:शुल्क जांच कर दवाईयों का वितरण किया गया है। साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह के साथ संपूर्ण इलाज कराने की सलाह दी गई है।

इस ‍शिविर के आयोजन में सेंन्ट्रल बैंक आफ इं‍डिया बालाघाट के प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र के लिए सेन्ट्रल बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। प्रबंधक श्री भंडारे ने भी इस शिविर में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।

बीपी, शुगर व बॉडी टेम्प्रेचर की हुई जांच

कलेक्ट्रेट कार्यालय में शासकीय कर्मचारियों के लिए आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के ब्लड, शुगर, बीपी, ऑक्सीमेटर, बॉडी टेम्प्रेचर की नि:शुल्क जांच कर औरल मैग्निटीक थैरेपी भी की गई है। शिविर के दौरान डॉक्टर कृष्णकांत पटले, भागेश्वर दमाहे,अजंली माही चौहान, अनिता नगपुरे, रीता नगीने, रीमा लिल्हारे, नीलेश बिसाने समेत अन्य वेलनेस उपचार व अनुसंधान केन्द्र का स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post