महाराज के बीजेपी में आने से युवा वर्ग को मिला बल : अजय सुखदेवे
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी मध्य प्रदेश इकाई की तरफ से राज्यसभा चुनाव हेतु उम्मीदवार चुने जाने पर बीजेपी के सक्रिय नेता अजय सुखदेवे ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि 18 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से बीजेपी के युवा वर्ग को नया बल प्रदान होगा साथ ही जनहितेशी सरकार का समर्थन किया है। बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में जाकर सिंधिया ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली। जिसके बाद अब जिले के भाजपा युवा नेता अजय सुखदेवे ने भी हार्दिक बधाई दी।
Tags
dhar-nimad