सबसे ज्यादा वायरस वहां फैल रहा है जहां पर मांस- मटन, मछली का धंधा हो रहा है | Sabse jyada virus vaha fail rha hai jaha pr mass matan

सबसे ज्यादा वायरस वहां फैल रहा है जहां पर मांस- मटन, मछली का धंधा हो रहा है

सबसे ज्यादा वायरस वहां फैल रहा है जहां पर मांस- मटन, मछली का धंधा हो रहा है

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - नगर के मुख्य बाजार तथा मुख्य रोड से मात्र 2 मिनट की दूरी पर मछली बाजार तथा कुछ दूरी पर मांस मटन की दुकान स्थित है इन मार्गो से होकर *हजारों लोग तथा बच्चे* गुजरते हैं जब सारा विश्व कोरोना वायरस की समस्या से निदान हेतु  प्रयास कर रहा है परंतु *नगर परिषद पेटलावद तथा प्रशासन* द्वारा नागरिकों  की इस समस्या हेतु कोई उचित प्रयास नहीं कर रही है इन मांस मटन की दुकानों के कारण गंदगी भी फैलती है तथा महामारी तथा बीमारी का हर समय डर लगा रहता है नगर परिषद द्वारा मांस मटन मछली बाजार हेतु मेला ग्राउंड के पास दुकाने जरूर बनाई गई है, परंतु मांस -मटन मछली बाजार के व्यापारियों का कहना है कि इन दुकानों में आवश्यक चीजों का ध्यान नहीं रखा गया है जो कि हमारे धंधे के लिए उचित  है

आम जनता का कहना है कि इन दुकानों को पेटलावद नगर के अन्य छोर पर स्थापित की जाए जिससे किसी भी प्रकार की महामारी बीमारी तथा कोरोना वायरस जैसे बीमारी नहीं फैल सके, तथा हमारा पेटलावद स्वच्छ तथा सुंदर बन सके

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लखनऊ के जिला अधिकारी ने कहा कि मीट के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा, 'मीट से कोरोना वायरस न फैले, इसे सुनिश्चित करने के लिए खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट को साफ-सफाई और हाइजिन का ध्यान रखने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post