शराब के नशे में चूर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले में शराब के नशे में डूबे एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक,समनापुर थाना पुलिस को क्षेत्र के भालापुरी गांव में एक महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के साथ ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या उसी के पति ने की है. जिसके बाद पति को हिरासत में ले लेते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पति और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे.आरोपी को शराब पीने की आदत है. बुधवार को होली में भाईदूज त्यौहार मनाने मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के विवाद चल रहा था, विवाद के बीच मृतक महिला सोहनिया बाई मायके जाने के लिए करीबी गांव धनौली पैदल निकली थी,उसका पीछा करते उसका पति निकला और गांव से 3 किलोमीटर दूर गांव के किनारे शाम 5 बजे के करीब विवाद करने लगा उसी बीच नशे में चूर जयसिंह ने आक्रोशित होकर पत्नी सोहनिया बाई को पत्थर से वार कर लहू-लुहान करते हुए मौत के घाट उतार दिया।
कातिल पति ने ही पुलिस को दी थी सूचना
पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने सौ नंबर डायल कर जानकारी दी कि किसी ने पत्नी की हत्या कर दी है लेकिन मौके के करीब खेल रही मासूम बच्ची ने वारदात को अंजाम देते देख पुलिस के सामने खुलासा कर दिया की पति ही पत्नी का कातिल है।
पुलिस ने फिलहाल महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसे पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इनका कहना है
अपराध 302 के तहत कायम किया गया है,मुलजिम अभिरक्षा में है ।
उमाशंकर यादव, थाना प्रभारी समनापुर
Tags
dhar-nimad