पांचाल बने कामधेनु सेना के इन्दौर तहसील सचिव | Panchal bane kamdhenu sena ke indore tahsil sachiv

पांचाल बने कामधेनु सेना के इन्दौर तहसील सचिव

गोहितार्थ,गोरक्षार्थ व वन्यजीव हितार्थ कार्य करने का लिया संकल्प

पांचाल बने कामधेनु सेना के इन्दौर तहसील सचिव

देपालपुर। कामधेनु सेना के मध्यप्रदेष राज्य अध्यक्ष श्रवणपुरी गोस्वामी ने गोवंश हितार्थ, गौरक्षार्थ कामधेनु सेना का विस्तार करते हुए इंदौर जिले की देपालपुर तहसील निवासी विकास पांचाल को कामधेनु सेना का इन्दौर तहसील सचिव पद पर नियुक्त किया गया।

पदभार ग्रहण करते ही पांचाल ने कहा कि इन्दौर तहसील में कामधेनु सेना संगठन मे सक्रिय रूप से कार्य कर कामधेनु सेना कार्यकारिणी गठित कर संगठन को नई दिषा प्रदान करेगें तथा पाँचाल ने संकल्प लिया कि मैं गो रक्षार्थ, राष्ट्र रक्षार्थ, वन्यजीव हितार्थ व जन हितार्थ कभी पीछे नहीं रहूंगा।

इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने पांचाल का पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर बधाई दी व इंदौर सांसद शंकर लालवानी, पुर्व विधायक मनोज पटेल, चिंटू वर्मा, महेश पुरी, अनिल धाकड़, रवि चैरसिया, अजय आहुजा, दिलीप यादव, भरत यादव, बबलु पहलवान, श्याम गोयल, राहुल पाँचाल, रवि पाँचाल, शुभम नाथ, अभिषेक पाँचाल, अभिषेक जैन व कामधेनु सैनिकों ने उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post