भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के छात्र हुए शामील | Bharat darshan karyakram ke tahat jile ke chhatr hue shamil

भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के छात्र हुए शामील

भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के छात्र हुए शामील

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के प्रतिभावन छात्र-छात्राओ का राज्य स्तरीय नेतृत्व विकास शिविर 03 मार्च से 08 मार्च तक हुआ। जिसमें राज्य स्तरीय सूची अनुसार 07 बालक व 07 बालिकाओं का अलग-अलग विकासखण्ड से चयन किया गया था। उन विधार्थीयो को सम्मिलित होने का मौका मिला। राज्य स्तरीय चयनित सूची अनुसार जिले से शिक्षिका प्रितिका राठौर को दल प्रभारी के रूप मे भेजा गया। भोपाल से विभिन्न जिलो से आये कुल 400 छात्रो को स्पेशल टेªन से दिल्ली ले गया है। वहा छात्रो ने स्वचलित, रेल्वे नीर वाटर प्लांट, राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, म्जूजियम, इंडिया गेट राजघाट लाल किला संग्रहालय, त्रिमूर्ति भवन तारामण्ड, इंदिरा गाॅधी स्मारक का भ्रमण किया मेट्रो टेªन मे सफार कर आगरा में ताजमहल एवं लालकिला का भ्रमण किया। भोपाल में छात्रों को अपने आगे कि पढ़ाई के लिए विभिन्न संस्थानों द्वारा केरियर काउंसलींग का कार्यक्रम रखा गया। साथ में भोपाल से किट मिला, जिसमें ब्रेजर, टाई, ट्रेक सूट यूनिफार्म, जुते जनजातिय कार्यविभाग से भोपाल से सभी छात्रो को टेबलेट प्रदाय किए गए। छात्रो ने इस शिविर में सम्मिलित होकर अपनी खुशी जाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post