शाम पांच बजे ताली, थाली, घंटा बजा जनता कर्फ्यू का किया समर्थन
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के समनापुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू के आह्वान के तहत शाम पांच बजे नगर में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं नौजवानों ने 10 मिनट तक थाली, घंटा, शंख, घंटी, ड्रम सहित ताली बजा इसका समर्थन किया। नगर वासियों का मानना है कि इससे वातावरण में कंपन पैदा होता है जो वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाता है। इस कंपन से क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं गांधी चौक से थाने तिराहे तक लोगों ने शंख और घंटी बजाई। इसी कड़ी में समनापुर के लोगों ने अपने अपने घर के सामने घंटी,ताली एव थाली बजाते दिखे। इस अवसर सपरिवार अजय रायचुर, मोतीलाल खैरवार,राजेश उसराठे,लक्ष्मण चौकसे,राम चौकसे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Tags
dhar-nimad