शहर सेवा कर रहे इन सच्चे सेवकों को नमन
लाॅक डाउन के बीच भी प्रतिदिन नियमित सड़कों एवं नाले-नालियों की कर रहे सफाई
पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाईजेशन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पूरे देश में 21 दिन का लाॅक डाउन लगा हुआ है, इस बीच देष में जो इमरजेंसी सेवाएं दे रहे है, उनको पूरे देश के नागरिक सेल्यूट करते हुए उनका हौंसला अफजाई कर रहे है। हम बात कर रहे है झाबुआ शहर की जहां 21 दिनों के लाॅक डाउन के बीच भी प्रतिदिन नियमित नगरपालिका परिषद् के सफाई कर्मचारी जो दिन-रात सफाई कार्य में लगे हुए है, सुरक्षा के बीच यह कर्मचारी शहर की सड़कों और नाले-नालियों, कूड़ा-कचरे के ढ़ेर की नियमित सफाई कर रहे है … इनके जज्बे को सलाम …!
शहर में नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन तथा निर्देशन में नगरपालिका के स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में नपा की सफाई टीम के कर्मचारियों द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैष्विक महामारी एवं जानलेवा तथा ला-ईलाज बिमारी के बीच भी अपना कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है। इस महामारी के बीच जहां लोग अपने घरों के बाहर नहीं निकल रहे है एवं आवष्यक सावधानियां बरत रहे है, ऐसे में यह सफाई कामगार प्रतिदिन अलसुबह शहर की सड़कों पर झाडू लगाने के साथ ही सुबह से लेकर रात तक सड़कों की धुलाई, नाले-नालियों की सफाई, जगह-जगह फैले कूड़ा-कचरे की सफाई, सार्वजनिक सुविधा घरों की सफाई पूरी तन्मयता और मेहनत के साथ कर रहे है। सफाई कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की ड्रेस पहनकर मुंह पर मास्क पहने और हाथों पर गलब्स लगाए अपना कार्य पूरी मुष्तैदी से कर रहे है।
पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाईज इसके साथ ही नगरपालिका के इसी अमले द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण शहर में ना फैले और इससे बचाव हो सके, इस हेतु पूरे शहर को सेनेटाईज करने का कार्य भी बखूबी किया जा रहा है। नपा के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक श्री मलिया के साथ पूरी सफाई टीम शहर के प्रत्येक वार्डों में जाकर सड़कों, मकानो, दुकानों, वाहनों, सार्वजनिक सुविधा घरों, यात्री प्रतिक्षालय, बस स्टेंड, मुख्य बाजार, हर जगह कहीं टेक्ट्रर तो कहीं पंप लेकर सेनेटाईज कर रहे है और शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एवं शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भरपूर प्रयास कर रहे है। 27 मार्च, शुक्रवार को दोपहर शहर के मुख्य बाजारों में सफाई जमादार राकेष कटारा के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़कों की सफाई के साथ नाले-नालियों की भी सफाई की गई।
Tags
jhabua