चेटीचंद पर सिंधी समाज के लोगों ने अपने घरों पर की भगवान झूलेलालजी की पूजन
शाम को घरों पर जलाएं दीपक
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सिंधी समाज झाबुआ द्वारा 25 मार्च, बुधवार को लाॅक डाउन के बीच अपना प्रमुख त्यौहार चेटीचंद पर अपने घरों में ही रहकर भगवान झूलेलालजी की पूजन, आरती कर प्रसादी वितरण किया। शाम को अपने घरों पर दीपक प्रज्जवलित किए।
ज्ञातव्य रहे कि देष में इन दिनों कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते समाज के लोगों ने देश हित में निर्णय लेते हुए अपना सामूहिक कार्यक्रम निरस्त करते हुए समाज के लोगों से इस दिन अपने घरों पर ही भगवान की पूजन, आरती, प्रार्थना आदि करने की अपील की गई थी। इस हेतु समाजजनों ने बुधवार को अपने घरों पर ही भगवान झूलेलालजी का चित्र विराजमान कर उनकी कथा, आरती, पलव, अरदास आदि कर प्रसादी वितरण किया।
Tags
jhabua