राजोद एवं आसपास के क्षेत्र में 21 दिन का लाकडाउन लगभग सफल हो रहा
राजोद (शक्ति सिंह) - ग्राम राजोद एवं आसपास के क्षेत्र में 21 दिन का लाकडाउन लगभग सफल हो रहा है जनता घरों में ही रहकर इस अभियान को सफल बना रही है पुलिस भी अच्छी तरह से ड्यूटी कर रही है केवल क्लीनिक राशन की दुकानें पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर्स खुले हैं लाख डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस सख्ती से निपट रही हे।बिना वजह घर से निकलने वालो को पिट भी रही है ।
Tags
dhar-nimad