शहर से गांव की ओर पैदल आ रहे गरीबों को कराया भोजन
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के आदिवासी विकास खंड बिछुआ के ग्राम पंचायत खमारपानी में लाक डाऊन के चलते माहारास्ट्र के सालि घाट से घर अमरवाड़ा जाते मजदूरो को ग्राम पंचायत खमारपानी मे रुखवाकर स्वास्त विभाग मोहनलाल डोंगरे द्रारा मेडिकल टेस्ट किया गया और ग्राम पंचायत सचिव शाहिद खान के द्रारा निसुल्क चाय नास्ता और बिस्कुट, नमकीन दिया गया वही रास्ट्र हिन्दू सेना द्रारा पोहा वितरण किया गया। और पुलिस चौकी खमारपानी द्रारा घर पहुचाने की उचित व्यवस्था की गई,व कोरोना वायरस के बचाव हेतु निर्देश दिए गए।
Tags
chhindwada