पुलिस ने ठाना है कोरोना को हराना, दोनों टीआई कर रहे मदद
पीथमपुर (महेंद्र चौहान) - पीथमपुर शहर जहा हजारो के संख्या मजदुर जो सुबह कमाने जाते थे और उसी आमदनी से दोनों समय का खाना खाते थे ,पर कोरोना के कहर ने इन्हे भूखे रहने पर मजबूर कर दिया। कई मजदूरों ने 2-2 दिनों से खाना नहीं खाया था ,वहीं पीथमपुर थाना प्रभारी सेक्टर एक के चंद्रभानसिंह चड़ार और बगदून थाना प्रभारी आनंद तिवारी पुरे तम-मन-धन से अपने थाना क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए उतर आए हैं। इन दोनों थाना प्रभारियों ने लोगों की खाने से आने जाने में परेशानी या फिर दवाओं की बात हो। यह थाना प्रभारी खुद मदद कर रहे हैं। शासकीय मदद के साथ इन दोनों थाना प्रभारियों ने अपने मोबाइल नंबर भी समाजसेवियों को दिए की कहि भी परेशानी आने पर हमे फ़ोन लगाए। बीते दिन जब थाना प्रभारी आनंद तिवारी ,संतोष पाटीदार दिलीप यादव और अन्य पुलिस गस्त पर थे तो उन्होंने कई बच्चे ,बूढ़े और महिलाये दिखे जो की टेंट लगा कर रह रहे थे। थाना प्रभारी जब उनके पास गए तो पता चला की उन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा सब को खाना खिलाया गया और नियमित भोजन की व्यस्था भी करायी।
इसके बाद वह सोचने लगे की पीथमपुर में कई लोग ऐसे है की जो रोज कमाते थे इसलिए बगदून थाना प्रभारी आनंद तिवारी और पीथमपुर थाना प्रभारी चंद्रभानसिंह चड़ार ने अपने थाना क्षेत्रों की अधिकांश बस्तियों में समाजसेवियों के साथ मिलकर खाना बंटवाने लगे।
Tags
dhar-nimad
