सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोराना से निपटने के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड की रकम तथा अपना एक माह का वेतन भेजा | Sansad guman singh damor ne corona se nipatne ke liye pmrahat kosh main ek crore

सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोराना से निपटने के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड की रकम तथा अपना एक माह का वेतन भेजा

सांसद के अनुकरणीय कार्य की हो रही प्रसंशा 

सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोराना से निपटने के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड की रकम तथा अपना एक माह का वेतन भेजा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पूरे देश में कोराना वायरस कोविड- 19 के बढते प्रभाव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों से जहां घरों मे रह कर ही लाॅक डाउन की अपील की है। वही इसी कडी में प्रभावित लोगों की मदद के लिये पूरे देश से आर्थिक मदद दिये जाने का क्रम भी शुरू हो चुका है । झाबुआ,रतलाम,आलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा भी इस कडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान के अनुसार कोराना पीडितों की मदद एवं इस बीमारी के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन तथा 10000000/‘  सांसद निधि से एक करोड की धनराशी भेजी गई है । उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारीद राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा जहां जिले में गुजरात, राजस्थान, आदि स्थानों से मजदूरी के लिये गये गा्रमीणों के वापस लौटने पर जिले की सीमा पर उनको समुचित व्यवस्था दिलाने तथा उनके भोजन आदि के प्रबंध के लिये  प्रशासन के सहयोग से आवश्यक मदम उठाये गये है तथा गा्रमीणों को बिना किसी परेशानी के उनके गा्रमों एवं घरों तक पहूंचाने तािा उनके स्वास्थ्य की जांच आदि की व्यवस्था करवाई गई है वही देश भर में महामारी का रूप धारण कर चुके कोराना वायरस की लडाई से निपटने के लिये  एक करोड की राशि सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में  दी गई है तथा अपना एक माह का वेतन भी उनके द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में भेज कर अनुकरणीय कदम उठाया गया है।जिसके पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रसशा की जारही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post