शहर मे पूरी तरह हुआ जनता कर्फ्यु का पालन
सेंधवा (रवि ठाकुर) - जनता कर्फ्यु का दिखा प्रभाव, शहर में प्रधानमंत्री ने आम जनता से एक दिन का जनता कर्फ्यु करने का आव्हान किया जिसके बाद शहर में पूरा सन्नटा पसरा रहा यहां से वहां तक कोई नजर नही आया उलेखनीय है जिस प्रकार जनता के साथ से कर्फ्यु लग सकता है उसी प्रकार बीच बचाव करने वह सुरक्षित रहने से वायरस से खुद का बचाव भी किया जा सकता है वही इससे कोरोना वायरस को लेकर बने हालात पर इस आशय का जागरूकता सन्देश निमाड़ी में लोकगायक शिवभाई गुप्ता दे रहे है गीत में लोकगायक लोगो को घबराने की बजाय पल पल जागरूक रहने के लिए प्रेरित कर रहे है सरकार व प्रशासन के जागरूकता प्रयासों के बीच उनका निमाड़ी गीत खूब वायरल हो रहा है वही गीत खुद शिवभाई ने लिखा है।
Tags
dhar-nimad