संभागायुक्त श्री शर्मा ने आमजन से कोरोनावायरस से बचाव के उपाय करने की अपील की | Sambhagayukt shri sharma ne aamjan se corona virus se bachao ke upay

संभागायुक्त श्री शर्मा ने आमजन से कोरोनावायरस से बचाव के उपाय करने की अपील की


उज्जैन (रोशन पंकज) - संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ने आमजन से कोरोनावायरस से बचाव के उपाय करने की अपील की है उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने घरों में रहकर स्वयं का वायरस से बचाव करें साथ ही उन्होंने  भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिए अनुरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post