सेल्समेन की मनमानी से नही वितरण हुआ गरीबो को खाद्यान्न | Selsmen ki manmani se nhi vitran hua garibo

सेल्समेन की मनमानी से नही वितरण हुआ गरीबो को खाद्यान्न

सेल्समेन की मनमानी से नही वितरण हुआ गरीबो को खाद्यान्न

आमला (रोहित दुबे) - शासन द्वारा गरीबो को सस्ता राशन दिलवाने सहकारी समितियों का संचालन किया जा रहा है जिसमे गरीबो को गेहूं ,चावल ,मक्का ,नमक,केरोसिन दिया जाता है ।लेकिन शासन की योजनाओं को पलिता लगाने में सहकारी समितियों के सेल्समेन कोई कसर नही छोड़ रहे है पूर्व में सोसायटियों के कई मामले प्रकाश में आ चुके है ।और आज एक नया मामला और प्रकाश में आया है जहा सेल्समेन की मनमानी के चलते आज सोसायटी से गरीब ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण नही हुआ ।जानकारी के मूताबिक छिपन्या पिपरिया की आदिम जाति सहकारी समिति के सेल्समेंन गोवर्धन पवार ने आज निर्धारित दिवस सोमवार ,मंगलवार में से आज सोमवार के दिन सोसायटी से अनाज वितरण किया ही नही ।जिसके कारण गरीब हितग्राही बिना राशन अपने ग्रामो में बेरंग लौटे।इस छिपन्या सोसायटी में गोलढाना,मौयरिया, देहलवाड़ा, बिजोरी सहित अन्य ग्रामो के सैकड़ों लोग राशन लेते है लेकिन अक्सर सेल्समेन गरीब आदिवासियों के राशन वितरण में गड़बड़ कर कभी शक्कर नही या चावल नही आवंटन का बहाना बनाता और केरोसिन वितरण में भी यही हाल है ।जिससे गरीबो को राशन दुकान से अनाज वितरण होने पर पूर्ण सामग्रियों का वितरण नही हो पा रहा ।सोमवार 9 मार्च को तो ग्रामीणों को अनाज वितरण किया नही गया ।इसका प्रमुख कारण सेल्समेन कि मनमानी था इन्हें आवस्यक कार्य होने से आज खाद्यान्न वितरण रोक दिया गया जबकि कल 10 मार्च को होली धुरेड़ी है जिससे कल भी वितरण संभव नही है ।गौरतलब होगा कि सोसायटी संचालक सेल्समेन की  राजनीतिक पकड़ मजबूत होने से वह छिपन्या पिपरिया ,नरेरा सोसायटी  में अपनी मनमानी वर्षो से करते आ रहा है ।जिससे ग्रामीण परेशान है ।छिपन्या के बसोड़ी कवडे, रोशनी ने बताया आज अनाज वितरण नही किया गया।

इनका कहना है 

अगर सेल्समेन ने निर्धारित दिवस वितरण नही किया तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

सी एल चनाप, एस डी एम मुलताई

Post a Comment

Previous Post Next Post