असाड़ा राजपूत समाज ने किया होलिका दहन | Asada rajput samaj ne kiya holika dahan

असाड़ा राजपूत समाज ने किया होलिका दहन

असाड़ा राजपूत समाज ने किया होलिका दहन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - संस्कार कालोनी स्थित होली ग्राउंड पर असाड़ा राजपूत समाज के पटेल रिंकेश तंवर द्वारा होलिका का दहन किया गया। बड़ी संख्या मे समाज के वरिष्ट, महिला, पुरुष, व बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे, होलिका दहन के पश्चात उपस्थित समाज जन ने होलिका की परिक्रमा कर अपने परिवार के लिए सुख सम्रद्धि की कामना की व आशीर्वाद लिया, प्रेरणा क्लब द्वारा समाजजन के लिए जल पान की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष राजेश राठौर, बिजेंद्रसिंह तंवर, अरविंद गहलोत, ओमप्रकाश राठौर,योगेश सोलंकी, जितेंद्र गेहलोत, राजेश वाघेला, लविंद्र चौहान, विजय गहलोत, दशरथ चंदेल, पुरोजित सिसौदिया, नरेंद्र तंवर, यशवंत पंवार, अशोक सोलंकी, हेमन्त सिसौदिया, विक्रांत राठौर,अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश चौहान ने दी।।         

Post a Comment

Previous Post Next Post