पलिताणा शत्रुंजय की छः गांव यात्रा सम्पन्न की
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - अखील भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद व तेरापंथ युवक परिषद् झकनावदा के युवाओं ने पालीताणा पुहॅच कर दादा आदिनाथ भगवान के दर्षन वंदन का लाभ लिया। व लाभ ले कर बड़े आनंद पूर्वक जयंत गिरी शत्रुंजय की छः गांव यात्रा सम्पन्न की ।यात्रा झकनावदा श्री केशरीयानाथ भगवान के दर्षन से प्रारंभ कर मणीलक्ष्मी तीर्थ, अयोध्यापुरम्,अडाई तीर्थ पर भक्ति भाव पुर्वक लाभ लिया। उक्त यात्रा में अखील भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नव युवक परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमट, श्रेणीक राठौर (लालु) तेरापंथ युवक परिषद् से अभय जैन, शुभम् कोटडीया व ओमप्रकाष अरोड़ा ने लाभ लिया व वापसी में गुजरात के प्रसिद्ध कष्ट भंजन हनुमानजी सालंगपुर के दर्षन सकुषल यात्रा समपन्न की।
Tags
jhabua