जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन तथा राशन सामग्री घर पहुंच सेवा दे रहे हैं | Jaruratmand logo ko nishulk bhojan tatha rashan samagri ghar pahuch seva

जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन तथा राशन सामग्री घर पहुंच सेवा दे रहे हैं

जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन तथा राशन सामग्री घर पहुंच सेवा दे रहे हैं

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा भारत देश धारा 144 के अंतर्गत बंद किया गया ,जिस कारण से जो दुकानदार या मजदूर रोज कमाते थे, और रोज भोजन करते थे उन लोगों पर बड़ी विपदा का समय है, इस विपदा के समय व्यापारी वर्ग तथा समाजसेवी लोग जो प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से इन लोगों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें वास्तव में आवश्यकता है, । तथा पेटलावद नगर के अंतर्गत कुछ सामाजिक  संगठनों के साथ-साथ युवा वर्गों की टीम भी उन लोगों के भोजन हेतु राशन की आवश्यकताओं की निशुल्क पूर्ति कर रही है,  पेटलावद नगर की यह युवा टीम उन लोगों के व्यवस्था में मदद करती हैं जिन्हें वास्तव में भोजन की आवश्यकता हो, यह युवा टीम भोजन के साथ साथ, उनकी चिकित्सा में भी मदद कर रही है, वास्तव में इनका कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है, युवा टीम के अंतर्गत  सिद्धु कोठारी,सिद्धार्थ चाणोंदिया जयेश बरबेटा,प्रीतम सेठीया,प्रियांश भण्डारी,अवि मेहता,सुजल पटवा,गौतम गहलोत,काजू मेहता,पुनीत निमजा,कोमल जैन,सदय मांडोत ,शुभम चाणोंदिया,संतोष कुमार,विशाल पटवा,सिद्धार्थ पटवा,रोहित जैन,
नैतिक मोन्नत आदि युवा सदस्यों द्वारा इस  नेक कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं यह सदस्य समय सारणी के अनुसार सुबह 7:00 से 10:00 के बीच जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन तथा राशन सामग्री घर पहुंच सेवा दे रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post