केंद्रीय जेल में बंद कैदीयो को मिले सावधानी बरतने के लिए मास्क
उज्जैन (रोशन पंकज) - केंद्रीय जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर के निर्देशन में एक अभियान चलाया जा रहा जेल में बंद बंदी खुद मास्क बनाकर जेल के बाहर बने सेंटर से आमजन मास्क खरीद सकते हैं जिसकी कीमत बाजार की कीमत से कई गुना कम बताई गई है ₹7 में एक मास्क दिया जा रहा है जबकि प्रत्येक मास के की कीमत ₹11. 50 पैसे मानी जा रही है। लेकिन जेल में 2650 बंदी इस समय बंद है जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा सख्त निर्देश दे दिए गए हैं यदि जेल में बंद बंदी सब्जी काट रहा है या भोजन शाला में भोजन बना रहे हैं या अन्य किसी प्रकार के कार्य कर रहे हैं तो उन सभी यदि भाइयों को और बहनों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है इस समय जेल में बंद बंदीयो को मास्क लगाने की सलाह देकर उन्हें समझाइश भी दी गई है।
31 मार्च तक जेल में बंद बंदीयो की मुलाकात पर बैंड लगा दिया गया है कोई भी परिवार जन 31 तारीख तक नहीं मिल पाएगा।
जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा जेल में डिटोल साबुन हैंडवॉश और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी कर दी गई है बार-बार बोला जा रहा है साफ-सफाई के साथ-साथ बार-बार हाथ धोना अति आवश्यक है सभी जेल में बंद बंदी दिए गए निर्देश का पालन प्रमुखता से कर रहे हैं
Tags
dhar-nimad


