समाजसेवियो ने मिलकर गरीबो एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाटे दूध बिस्किट
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - लॉकडाउन के चलते अस्पताल में भर्ती मरीज व् गरीब परिवारों के बच्चे दूध चाय के लिए लालायित है नगर बन्द होने से मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है ऐसी परेशानी को देखते हुवे नगर के समाजसेवी सदाशिव बर्फा व् राकेश मोटसरा व् उनकी टीम के राजू मोर्य ने मिलकर ऐसे निराश्रित परिवारों को मदद करने का संकल्प लिया व् उनके घर जाकर बच्चो के लीये दूध व् बिस्किट के पैकेट दीये ,छोटे छोटे बच्चे जो घरो में कैद होकर माँ बाप को परेशान कर रहे है थोड़ी ख़ुशी उन्हें भी मिले इसलिये दूध बिस्किट बाटे गये वही गन्धवानी के शासकीय अस्पताल में भर्ती पेसेंट व् उनके सहयोगियों को भी दूध बिस्किट दिया गया बच्चो के चेहरे पर मीठी सी मुस्कान छा गई , जब की इस खतरे को सुरक्षा के साथ सेवा देने का कार्य किया गया बकायदा उन्हें भी बीमारी से बचाव के लिये घरो से न निकलने की सलाह दी गई व् मदद की आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क करने को कहा गया है संकट व् कठिनाई के दौर में हर व्यक्ति को आम जनता एवं जरूरतमन्दों की मदद करने के लिये प्रेरित होकर आगे आना चाहिये ।
Tags
dhar-nimad

