पुलिस प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संस्थाएं कर रही है जनसेवा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना को लेकर मजदूरी करने वाले श्रमिकों को घर बैठे एक हफ्ता हो गया जिसको देखते हुए उनके सामने परिवार पालने की समस्या उत्पन्न हो गई। इसी को देखते कई सामाजिक संगठन एवं संस्थाएं, समाजसेवी, पुलिस प्रशासन, जन सेवा करने का निर्णय लिया। संस्था आराधना के संयोजक संजय वैष्णव ,सभी सदस्यों सहित कई सामाजिक संगठन एवं कई समाजसेवी, नानू थोराट, संग्राम सिंह भोसले, राजू बिहारी, महू से आकर भी कई समाजसेवी भी स्वयं से खाना बनाकर बांट रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी पीछे नहीं है। पीथमपुर एवं बगदून सागौर थाने का पुलिस बल भी लोगों की सेवा करने में लगा हुआ है। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा भी सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक संगठन एवं समाज जन बिना प्रचार-प्रसार के समाज सेवा में लगे हैं। सब्जी ठेले वाले भी उचित दर पर ही सब्जी बेच कर समाज सेवा कर रहे। दूध डेयरी , एवं किराना व्यापारी भी उचित दर पर सामान बेच रहे। कुछ किराना व्यापारी , जनता को लूटने में लगे। धार कलेक्टर महोदय द्वारा स्टॉक मांग लेने से मुनाफाखोरी में खलबली मच गई है। कुछ दूध वालों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। उनकी भी जांच हो रही है। फुटकर व्यापारियों ने तो तेल के डिब्बे पर 100 से ₹80 तक अधिक ले रहे हैं। प्रशासन को जानकारी मिल चुकी है अब इन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसको लेकर भी इनमें किसी प्रकार का भय नहीं है। समाज सेवा की जगह मुनाफाखोरी में लगे हुए हैं।
Tags
dhar-nimad


