समाज सेवियो द्वारा अनूठी पहल | Samaj seviyo dvara anuthi pahal

समाज सेवियो द्वारा अनूठी पहल

समाज सेवियो द्वारा अनूठी पहल

मेघनगर (जिया उल हक क़दरी) - वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान कुटीर मंदिर समिति फुट तलाब के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जी जैन एवं  समिति के वरिष्ठ सम्मानीय सदस्य समाजसेवी  समाज सेवी बृजेंद्र चुन्नू शर्मा की विशेष पहल से कोरो ना वायरस के चलते 21 दिन के बुक डाउन के कारण लोग अपने घर पर पलायन कर रहे हैं जिसके चलते जो लोग बाहर गांव से अपने घर की ओर वह प्रशासनिक कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तलाव मे पलायन कर रहे लोगों के लिए शीतल जल एवं भोजन तथा ठहरने की उत्तम व्यवस्था कर यात्रियों को उनके घर पहुंचाने की विशेष पहल का मेघनगर ग्रामवासी बुद्धि जन द्वारा दोनों समाजसेवी की इस विशेष परिस्थिति में इस तरह की व्यवस्था के लिए बहुत प्रशंसा की है  तथा धन्यवाद भी दिया है समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन एवं बृजेंद्र चुन्नू शर्मा ने बताया की फुट तलाव हनुमान मंदिर में अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं लोगों के लिए रोज 2000 पैकेट तथा आवश्यकता हुई तो इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान कुटीर मंदिर समिति फुट तलाव के सदस्यों द्वारा राजेश जैन रिंकू भैया के सानिध्य में खाने के पैकेट दिन रात तैयार हो रहे हैं पलायन कर रहे हैं लोग यहां आकर सुखद महसूस कर रहे हैं समाजसेवी द्वारा पलायन  कर रहे लोगों को घर भेजने के लिए जिला अधिकारी लोगों से चर्चा कर रहे हैं और अपनी तरफ से तन मन धन से पलायन कर रहे लोगों की मदद कर रहे हैं इस पुनीत कार्य में हरि राम गिरधा नी आनंदी पडियार विकास बाफना दिनेश बैरागी लाला भटेवरा जी जान से लगे हुए हैं ।

समाज सेवियो द्वारा अनूठी पहल

समाज सेवियो द्वारा अनूठी पहल

Post a Comment

Previous Post Next Post