सम्पूर्ण भारत बंद के चलते लोगो तक उपयोगी सामग्री जैसे राशन, भोजन पहुँचाने के लिए चार पॉवर सेंटर बनाएं
अलग-अलग क्षेत्रो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग जिला बुरहानपुर द्वारा अन्नपूर्णा सहायता
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नववर्ष के आरंभ से ही कोरोना वायरस महामारी ने सम्पूर्ण विश्व को अपनी चपेट मे ले लिया है। इस महामारी का केवल बचाव ही उपचार है। अतः अपने देश मे इस महामारी से बचाव के लिए 21 दिन का सम्पूर्ण भारत बंद घोषित हुआ है। ऐसे समय मे रोज कमाने खाने वाले परिवारों पर भोजन का संकट आना स्वाभाविक है। भोजन के इस संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने समाज व विभिन्न संघठनो की सहायता से तिलक हॉल सरस्वती शिशु मंदिर बुरहानपुर में अन्नपूर्णा सहायता केंद्र स्थापित किया गया है।
ऐसे परिवार जिनके सामने भोजन पानी का संकट है वे निम्नलिखित मोबाइल नंबरो पर सम्पर्क कर भोजन की सहायता प्राप्त कर सकते है। यदि आपको भी अपने आस-पास ऐसे परिवार या व्यक्ति ध्यान में आते है, तो उनको भी सहायता दिला सकते है।
एरिया शिवाजी नगर लालबाग हेतु संपर्क नम्बर संजय सगरे 8770143449, टोपनदास वाधवानी 9826080954, गुरुगोविंदसिंह एरिया प्रियांक सिंह 8951305003, पंकज महाजन 9691669050, नीरज महाजन 8251091643,
तिलक वार्ड एरिया पंकज चापोरकर 9754562000, अजित परदेशी 9977745420, दुर्गा मैदान एरिया मनोज दत्त 9200142191, सोनू भावसार 9993503089
आईए इस कोरोना महामारी से हम सब मिलकर लड़े ओर राष्ट्रहित में सरकार के नियमो का पालन करते हुए एक दूसरे का इस संकट की स्थिति में सहयोग कर इस महामारी को हराये।
Tags
burhanpur


