रोड पर रापी लगाकर लूट की घटना करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश | Road pr rapi lagakar loot ki ghatna karne wale badmasho ka pardafash

रोड पर रापी लगाकर लूट की घटना करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश

रोड पर रापी लगाकर लूट की घटना करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - विगत दिनांक 09 . 10 . 2019 को पेटलावद थांदला रोड पर स्थित खोरिया घाटी के पास रापी लगाकर कार को रोककर कार में बैठी सवारी के साथ लूटपाट करने की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया ।

जिला पुलिस अधीक्षक विनित जैन के मार्ग निर्देशन में Add . SP विजय डावर , एसडीओपी बबिता बामनिया के निर्देशन में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक संजय रावत की पुलिस टीम को मुखबीर सुचना मिली कि पेटलावद बदनावर रोड पर रापी लगाकर वारदात करने वाले दो बदमाश पेटलावद रायपुरिया रोड पर स्थित मण्डी के पीछे वाले कच्चे रास्ते पर इसी प्रकार की लूटपाट की घटना करने की नियत से तैयारी में खडे है . तभी पुलिस टीम दवारा  तुरंत कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर बदमाश       ( 1 ) जुवानसिंह पिता हरजी मोरी निवासी माछलिया ( 2 ) दिवान पिता जामनसिंह वास्केल पिता निवासी माछलिया को पकड़ा तथा बदमाशों ने पुछताछ में हाईवे पर अपने अन्य साथी आरोपी ( 3 ) मंसुर परमार व ( 4 ) मुकेश वास्केल निवासी माछलिया के साथ रापी लगाकर कार को रोकना तथा कार में बेठी सवारी के साथ लूटपाट कर माल को आपस में बांट लेना बताया । आरोपी जुवानसिंह व दिवान के कब्जे से उनके हिस्से में आये सेमसंग कम्पनी का गेलेक्सी S9 व नगद 3000 रूपये बरामद हुये है । उक्त आरोपीयों के गिरोह के दो आरोपी जवानसिहं व दिवान को को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है , तथा आरोपीयो से गिरोह के सरगना तथा अन्य घटनाओं के संबंध में बारिकी से पुछताछ की जा रही है । सम्पूर्ण कार्यवाही में क्राईम बांच , सायबर टीम ( तकनिकी सहयोग ) , उप निरीक्षक नरेश ननामा , प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र , प्रधान आरक्षक हितेन्द्र , प्रधान आरक्षक फोदलसिंह , आरक्षक लालसिंह , शेलेन्द्र , राकेश की मुख्य भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post