प्रशासन ने शहर में भृमण कर दी समझाइश
शहर 2 दिन पूरी तरह रहेगा बन्ध मेडिकल वह अस्पताल खुले रहेंगे बाजार रहेगा बन्ध
सेंधवा (रवि ठाकुर) - कोरोना वायरस को लेकर सेंधवा थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेंधवा एसडीओपी टी एस बघेल ने बताया 2 दिन 25 और 26 मार्च को शहर पूरी तरह बंद रहेगा इसमें सिर्फ मेडिकल और हॉस्पिटल खुले रहेंगे इसके सिवा पूरा शहर पूर्णता बंद रहेगा 2 दिनों के बाद आगे क्या छूट रहेगी इसके बारे में जिला कलेक्टर और प्रशासन द्वारा फैसला किया जाएगा लेकिन फिलहाल 2 दिन पूर्णता बंद रखा जाएगा उन्होंने जनता से भी अपील की है कि नियम का उल्लखन न करे वह वह नियमो का पालन करे साथ कि बाजारों में अन्यथा न घुमे ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे वह साथ ही शहर में फ्लैग किया इस दौरान एसडीओपी बघेल शहर थाना प्रभारी टीएस डावर ग्रामीण थाना प्रभारी परिहार वह निर्भया टीम सहित स्टाफ मौजूद रहा इस दौरान आवश्यक बाजार में घूम रहे उन्हें समझाइश दी वह उठक बैठक करवाई वह बताया कि शहर पूरा लाकडाउन है कृपया पालन करे लोग अपने घरों में ही रहे।
Tags
badwani