कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोराना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन की स्थिति मे फार्मा लाइन की ही कुछ कंपनियो को चालू रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन मनमानी पर उतारू कुछ कंपनियो ने उद्योग चालू रख श्रमिको को काम पर बुला लिया। इसके बाद तहसीलदार विनोद राठौड़, नायाब तहसीलदार अंजली गुप्ता, टीआई चन्द्रभान चड़ार, यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान, सीएमओ गजेंद्र बघेल, पटवारी कन्हैया चौहान स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या अतिक्रमण प्रभारी संजय भैरवे ने सेक्टर एक से तीन तक के सभी उद्योग की चैकिंग की। जिसमे नर्मदा कंपनी, विक्रम बार, कृति पाईप बिना अनुमति के कंपनी संचालित कर रही थी। सभी उद्योगों मे 300 से 400 वर्कर बिना सुरक्षा के काम कर रहे थे। इसमे से नर्मदा कंपनी के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। सभी कंपनियो के खिलाफ पंचनामा बनाकर 10- 10 हजार के चालान कांटे। नर्मदा कंपनी को सील भी कर दिया गया है। हालाँकि अभी तक किसी पर कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ है। पटवारी नहीं बताया आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सभी लोगों से संयम बरतने की अपील की किसी को डरने की जरूरत नहीं है आप घर पर रहे घर पर ही रहे बाहर ना निकले। आवश्यक चीजों को खरीदना है तो अकेले ही जाएं भीड़ ना बढ़ाएं।
पीथमपुर नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या ने बतलाया दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है। दुकानों पर सामान लेते समय किस तरह दूरी बनाए इसके लिए भी चिन्हित किया गया है। अखबार बांटने का समय सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक रहेगा दूध वितरण एवं डेयरी सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक खुले रहेंगे। सब्जी व फलों की दुकान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेगी किराने दुकान खुलने का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं जुर्माना भी वसूला जाएगा। सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें एवं बाहर ना निकले। सामान खरीदने के समय भी दूरी बनाके रहे जैसा चित्र में दर्शाया गया है।
Tags
dhar-nimad