शांतिकुंज हरिद्वार के सभी सत्र रद्द | Shantikunj haridwar ke sabhi satr radd

शांतिकुंज हरिद्वार के सभी सत्र रद्द

1971 से सतत आयोजन होते थे

49 वर्ष में पहली बार ऐतेहासिक निर्णय

25 मार्च से 2 अप्रैल तक 9 दिन घर मे ही यज्ञ साधना ध्यान लघु अनुष्ठान पूर्णाहुति साधक करेगे

शांतिकुंज हरिद्वार के सभी सत्र रद्द

अंजड़ (शकील मंसूरी) - परिवार के सभी साधक अपने अपने घरों में चैत्रीय नवरात्रि पर्व मना कर यज्ञ कर रहे है प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार ने बताया कि कोरोना महामारी प्रकोप से बचने के लिए भीड़ इकट्ठी न हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए शक्ति पीठो के कार्यक्रम भी निरस्त किये गए शांतिकुंज हरिद्वार में भी सभी गतिविधियो को आगामी स्थिति तक स्थगित कर दिया गया है नवरात्र में हजारो परिजनों की उपस्थिति में शांतिकुंज की अनेक गतिविधियां संचालित होती थी परन्तु पिछले 49 वर्ष में पहली बार शांतिकुंज की गतिविधियां बंद हुई है जिले के शक्ति पीठो पर भी विराम दिया गया है लघु अनुष्ठान ध्यान साधना सभी साधक अपने अपने घरों में ही कर रहे है डॉ प्रणव पण्ड्या जी गायत्री परिवार प्रमुख ने कोरोना संक्रमण को मिटाने में विशेष मन्त्रो से आहुतिया प्रदान करने का मार्गदर्शन  परिजनों को दिया है उनके अनुसार ही करोंना निवारण मन्त्र की आहुतिया आज परिजनों ने घरो पर यज्ञ में समर्पित की।

शांतिकुंज हरिद्वार के सभी सत्र रद्द

Post a Comment

Previous Post Next Post