प्रशासन के अधिकारियों ने मुल्य से अधिक दामों में सामग्री बेची होगी कार्रवाई | Prashasan ke adhikariyo ne muly se adhik damo main samagri bechi hogi karywahi

प्रशासन के अधिकारियों ने मुल्य से अधिक दामों में सामग्री बेची होगी कार्रवाई

प्रशासन के अधिकारियों ने  मुल्य से अधिक दामों में सामग्री बेची होगी कार्रवाई

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - बस स्टैंड पर प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने नगर के सभी व्यापारियों से निवेदन क्या है कि कोरोना वायरस संकट मैं दुकान से कोई भी चीज मुल्य से  अधिक दामों में नहीं बेचे शिकायत आने पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे जैसे मेडिकल किराना दूध डेयरी सब्जी विक्रेत वैसे तो सरकार भी राशन पानी गरीबों को लिए 3 महीने के लिए फ्री दे रही है इसलिए गंधवानी के व्यापारियों से यही आशा है कि इस मुसीबत में सभी एक साथ खड़े होकर सभी की मदद करें तहसील दार सुनील करवरे  गंधवानी के थाना प्रभारी बेग  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजपूत जनपद पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण दुबे सभी उपस्थित रहे।

प्रशासन के अधिकारियों ने  मुल्य से अधिक दामों में सामग्री बेची होगी कार्रवाई

Post a Comment

Previous Post Next Post