लॉक डाउन होने के कारण शहर से गांव की ओर वापस जा रहे मजदूर | Lock down hone ke karan shahar se ganv ki or wapas ja rhe majdur

लॉक डाउन होने के कारण शहर से गांव की ओर वापस जा रहे मजदूर

खमारपानी पुलिस चौकी  में रुका कर करवाया गया चाय और नास्ता


खमारपानी। (राजेन्द्र जाम्बोलकार) - पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर मंडराया हुआ है, सब जगह लॉक डाउन 144 धारा लगी है, पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी है, सभी सीमाएं को सील कर दी गई है, लेकिन ग्रामीण अंचल से जो मजदूर शहर में मजदूरी करने गए उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावनेर से पैदल अमरवाड़ा मजबूर होकर यह दस मजदूर पैदल अपने गांव पहुंच रहे थे । जो होटल, किराना, ढाबा,सब कुछ बंद होने के कारण कहीं भोजन , पानी की व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है, आज खमारपानी 
पुलिस चौकी एवं ग्रामीणों  द्वारा इन्हें रुका कर कोरोना वायरस लाक डाउन 144 धारा का पालन करते हुए ,एक 1 मीटर की दूरी में बिठाकर,साबुन से  हाथ धुलाकर, उन्हें निशुल्क चाय नास्ता कराया गया। और पुलिस द्रारा  मजदूरो को वापस उनके घर पहुचाया गया "कहते हैं कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है"और ऐसे मुसीबत की घड़ी में हमें ऐसे सराहनीय कार्य करना अति आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post