चीन के नागरिक कर रहे छुपके से कंपनी में कार्य, पुलिस पहुंची जानकारी लेने | China ke nagrik kr rhe chhupke se company main kary

चीन के नागरिक कर रहे छुपके से कंपनी में कार्य, पुलिस पहुंची जानकारी लेने


छिंदवाड़ा (अवतार सिंग पांटुर्णा) - जिले के पांढुर्णा तहसील एक और नया मामला सामने आया है यहां पांढुर्ना में पांच चीनी नागरिक एक मकान में रह रहे है ।ये सभी एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते है जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगी ,तत्काल इनकी जानकारी ली गई है । बताया जा रहा है सभी चीनी के नागरिक है जो पाच महीने से पांढुर्ना में रहे है और तब से ही अभी तक चायना नही गई है ।

पांढुर्ना में डॉ  भगत (बीएमओ) ने कहा कि अभी तक इनकी जांच  तो नही कराई गई  है ।लेकिन जल्द ही सभी की जांच कराई जाये गई ।जिस व्योक्ति घर मे ये पाचो लोग रह रहे है ।उनसे भी मामले में जानकारी ली गई  ये पाच लोग पिछले पांच महीने में रहे रहे है पांढुर्ना छिन्दवाड़ा जिले की आखिरी तहसील है इसके बाद महारास्ट्र की सीमाऐं लग जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post