प्रशासन द्धारा जनता हित में उठाए गए कदमो का हर व्यक्ति करे सहयोग-विधायक पटेल | Prashasan dvara janta hit main uthaye gaye kadmo ka har vyakti kare sahyog

प्रशासन द्धारा जनता हित में उठाए गए कदमो का हर व्यक्ति करे सहयोग-विधायक पटेल

प्रशासन द्धारा जनता हित में उठाए गए कदमो का हर व्यक्ति करे सहयोग-विधायक पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विश्व में महामारी का रुप धारण कर चुके घातक कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस द्वारा जिले में उठाए गए एहतियाती कदम और प्रयास सराहनीय है। प्रशासन द्वारा आम जनता के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ऐसे में व्यवस्था बनाएं रखने के लिए हर व्यक्ति को प्रशासन का सहयोग करना आवश्यक है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा कि 22 मार्च रविवार से शहर सहित जिलेभर में स्वास्थ्य, पुलिस, नगरीय निकाय, पंचायत, राजस्व सहित शासन के विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता के हित के लिए रात दिन कार्य कर रहे है। प्रशासन द्वारा जनहित के लिए समय समय पर विभिन्न निर्णय लेकर सभी जरुरी कदम उठाकर जरुरी व्यवस्थाएं की जा रही है। विधायक पटेल ने आम जनता से आव्हान किया की संकट की इस घडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों और अपील का पालन करे। पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं में आवश्यक सहयोग करे ताकि हर व्यक्ति का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। उन्होने कहा कि आम लोग जरुरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकले। बच्चो और बुजुर्गो का विशेष तौर पर ध्यान रखे। अस्पताल में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाए। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी और रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रामा सेंटर के सामने अस्थाई ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post