मानव सेवा करना ही सर्वप्रथम, नीलेश जैन लावारिस लाशो का करते है अन्तिमसँस्कार
सेंधवा (रवि ठाकुर) - मानव समिति सेंधवा ने एक बार फिर किया परिजनों के नही होने पर एक म्रतक के शव का अंतिम सस्कार किया तलावडी मोहल्ले सेंधवा में रहने वाले अनिल पिता श्रवण चौधरी उम्र 35 वर्ष का बीमारी के चलते निधन हो गया आज सुबहअचानक उसकी तबियत बहुत खराब होने पर पार्षद लता चौधरी उसे सरकारी अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई उसके कोई नजदीकी रिश्तेदार नही होने पर स्थानीय पार्षद लता चौधरी और भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल द्वारा मानव सेवा समिति के नीलेश जैन को सूचना दी ओर उसके अंतिम सस्कार के लिए कहा उधर शहर थाने के रेवाराम चौहान और अश्विन राठौड़ ने उसकी जानकारी लेकर गवाहो के समक्ष जरूरी कारवाही सम्पन की ओर उसका पीएम 3 30 बजे किया गया जहां सरकारी अस्पताल के डॉ तनवीर शेख दिनेश दीगे दुर्जन सिंह डुडवे राहुल सोलंकी द्वारा पी एम किया गया इस अवसर पर मानव सेवा समिति की ओर से उसके p m ओर अंतिम सस्कार की पूरी सामग्री समिति की ओर से निशुल्क दी गई ओरउसका अंतिम सस्कार मुक्तिधाम के सामने किया गया इस अवसर पर नगर पालिका के cmo मधु चौधरी मोहन धामोने भुरूसिह वानीलाल पप्पू सोलंकी अनिल विक्रम आदि का सहयोग रहा का भी इस सेवा कार्य मे सहयोग रहा।
Tags
badwani