लाँक डाउन के दुसरे दिन छुट के दोरान खरीदी करने वाले नगरवासियो की उमडी भीड
लाँक डाउन के तहत जिला मुख्यालय सहित आसपास के अंचल भी रहे बंद
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनो कोरोना वायरस को लेकर देश-प्रदेश मे हाहाकर मचा हुआ है। जिससे निपटने को लेकर शासन-प्रशासन अपने स्तर से विभिन्न प्रकार की तेयारियां कर रहा है। जिला प्रषासन के लाँक डाउन आह्वान पर दुसरे दिन मंगलवार को नगर दोपहर दो बजे बाद बंद रहा। प्रषासन द्धारा छुट के दोरान आवश्यक वस्तुओं की दुकाने छोडकर अंतराज्यीय परिवहन सेवा, अंतर जिला परिवहन सेवा एवं अन्य दुकानें पुर्ण रुप से बंद रही। वहि जिला मुख्यालय सहित आसपास के शहर और ग्रामीण अंचलो मे भी आंशिक रुप से बंद के समाचार मिले हे।
*आवश्यक वस्तुओ की खरीदी करने वालो की उमडी भीड*
उल्लेखनिय हे कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत 24 एवं 25 मार्च तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। इस आदेश के तहत जिले में कोई भी व्यक्ति अतिआवश्यक होने पर ही अल्प समय के युक्तियुक्त कारण के लिए ही बाहर निकल सकेगा। ज्ञात रहे कि प्रशासन द्धारा गत दिनो नगर मे मुनादि कराई गई थी कि मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक आवश्यक साम्रगी दुध, सब्जी, फल, किराना सामान खरीदने की छुट रहेंगी। प्रशासन द्धारा दी गई छुट के दोरान नगर मे आमजनो की भारी भीड उमडी। नगर के मुख्य बस स्टेण्ड, नीम चोक, बहारपुरा, हाट गली मार्गो पर सब्जी, फल, किराना सामान की खरीदी करने वालो की भीड उमडी। ऐसा लग रहा था कि साप्ताहिक हाट बाजार भराया हो। कुछ लोग तो बिना मास्क पहने हुए खरीददारी करने निकल पडे। इस पर जागरुक लोगो ने रोष व्यक्त कर आपत्ती ली ओर इसकी सुचना प्रशासन को दी। प्रशासन के अमले ने तत्काल संज्ञान मे लेते हुए उनको मास्क पहनकर खरीददारी करने की समझाईश दी। प्रशासन की टीम सुबह से ही नगर मे सघन पेट्रोलिंग करते हुए नजर आए ओर फुरसत मे टाईम पास करने वालो को जमकर दोडाया भी। दोपहर दो बजे बाद नगर पुर्ण रुप से बंद नजर आया। नगरीय एवं कस्बाई क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण चैन को तोडने हेतु बंद में जिम्मेदार नागरिको ने घरोें में रहते हुए बंद को सफल बनाया। इस दोरान पुलिस आने-जाने वालो के साथ सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस पहले समझाईश दे रही हे नही माने तो लठ मारकर उनका स्वागत कर रही है।
*अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जा रही माॅनिटरिंग*
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के निर्देषानुसार जिले में कोरोना वायरस व उसमें जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में विदेषों एवं अन्य राज्यों से आए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण कर रहे है। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देष दिए है कि पिछले कुछ सप्ताहों के भीतर जिले में विदेष एवं अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से जुडी स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही निर्धारित समयावधि तक चिकित्सक एवं मेडीकल स्टाॅफ इन व्यक्तियों की माॅनिटरिंग करें। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने विदेष एवं अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को निर्देषित करते हुए आह्वान किया है कि वे होम क्वारेन्टाइन में रहें। वे अपने घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने निर्देष दिए है कि उक्त निर्देष का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई सुनिष्चित होगी।
Tags
jhabua