नवरात्रि के पंचमी पर नही दिखे श्रद्धालु
सेंधवा (रवि ठाकुर) - कोरोना ने दूर किया भक्त और भगवान को नवरात्रि के पंचमी के उपलक्ष्य में जहाँ बड़ी बिजासन माता मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे किंतु कोरोना वायरस के भय की वजह से मन्दिर को पूरी तरह बन्ध कर दिया वह भक्तो को भी दूर ही कर दिया जिस प्रकार कहा जा सकता है कि भगवान से दूर हुए भक्त
Tags
badwani
