पुलिस के परिजनों के लिए आवश्यक सामग्री घर पहुच सेवा की शुरुआत
धार (नमिता सिंह) - भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु 21 दिवसीय लोकडाउन घोषित किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह द्वारा पुलिस परिवार के आश्रित सदस्यो को घर पर ही आवश्यक सुविधाए जैसे चिकित्सा ,मेडिसिन,दूध,सब्जी,फल,आरओ वाटर ,गैस सिलिंडर ,एवं अन्य दैनिक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पुलिस लाइन धार में घर पहुच सेवा की शुरुआत की गई है।जिसमे हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।जिस पर आवश्यक सामग्री या समस्या को नोट कराया जा सकता।पुलिस लाइन की टीम द्वारा तत्काल आवश्यक सेवाए प्रदान की जावेगी।