पुलिस जवानों के लिए तैयार किया सैनिटाइजर | Police javano ke liye tayyar kiya senetiser

पुलिस जवानों के लिए तैयार किया सैनिटाइजर

पुलिस जवानों के लिए तैयार किया सैनिटाइजर

कटनी (संतोष जैन) - जिला कटनी के थानों एवं पुलिस चौकियों में पदस्थ पुलिस जवानों के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा जी के निर्देशन एवं जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अवनीश कुमार के मार्गदर्शन में सैनिटाइजर तैयार किया गया।

मार्केट में सैनिटाइजर की उपलब्धता नहीं होने के कारण कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिन रात सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए डॉ अवनीश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कटनी में लगभग 200 लीटर सैनिटाइजर तैयार किया गया। जिसको थाना एवं पुलिस चौकियों में पहुंचाया जा रहा है, एवं प्रत्येक पुलिसकर्मी को दिया जा रहा है, जिससे वे खुद  इस महामारी के बीच सुरक्षित रह कर लोगों की सुरक्षा कर सकें। 

डॉ अवनीश कुमार के द्वारा सैनिटाइजर बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ के अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के फार्मूले के अनुसार सैनिटाइजर तैयार किया गया, जिसमें इथाइल अल्कोहल, हाइड्रोजन प्रॉक्साइड, ग्लिसरोल, आसुत जल एवं फूड ग्रेड रंग का इस्तेमाल किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post