पीथमपुर नगर पालिका ने किया दवा का छिड़काव | Pithampur nagar palika ne kiya dava ka chhidkav

पीथमपुर नगर पालिका ने किया दवा का छिड़काव

पीथमपुर नगर पालिका ने किया दवा का छिड़काव

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोरोना वायरस को देखते हुए पीथमपुर नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल के आदेश अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। प्रभारी प्रेम कुमार चौहान एवं क्षेत्रीय दरोगा संजय खत्री सुनील हाडे द्वारा फार्किंग मशीन द्वारा इंडोरामा ,बगदून, मंडलाउदा, आदि वार्डों में छिड़काव किया जा रहा है। छिड़काव के दौरान सभी लोग घर के अंदर बने रहे। छिड़काव के दौरान लोगों को कारोना से बचाव के लिए घर में रहने का संदेश दिया। छिड़काव करने वाली दल का रहवासियों ने धन्यवाद  प्रेषित करते हुए दल के कार्य की सराहना की।

पीथमपुर नगर पालिका ने किया दवा का छिड़काव

Post a Comment

Previous Post Next Post